Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए आम नागरिकों की स्मृति में बुधवार शाम को शहर में विप्र फाउंडेशन की ओर से अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया की मांग की।
विप्र फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजित इस श्रद्धांजलि मार्च में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और 'भारत माता की जय', 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए। इस अवसर पर फाउंडेशन ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंक के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि फिर कोई परिवार इस तरह का दर्द न सहे। कैंडल मार्च का नेतृत्व विधायक गोपाल शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को निशाना बनाना कायरता है और सरकार को आतंकवाद के समूल नाश के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए।
मार्च में विप्र फाउंडेशन जयपुर जोन अध्यक्ष राजेश कर्नल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष, सुनीता शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनाक्षी वशिष्ठ, युवा समन्वयक मनोज पांडे, संगठन महामंत्री सतीश शर्मा, रामगोपाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष महेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके अलावा कार्यक्रम में महंत पुष्पेंद्र शर्मा, संतोष दाधीच, सुशील शर्मा (पीरनगर), अजय पारीक, अंशुमान शास्त्री, बसंत शर्मा, अजित गौड़, राहुल पांडेय, हितेश शर्मा, दीपेश शर्मा, मधुकर पारीक, विनय दाधीच, अनुपम तिवारी सहित बड़ी संख्या में आमजन की भी भागीदारी रही। विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियाें ने कहा कि देश को एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा होना होगा और शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित