Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 23 अप्रैल (हि.स.)। श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए लाेगाें काे श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल ने विरोध में प्रदर्शन कर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
श्री अखंड परशुराम अखाडे के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन घाट पर मां गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए लिए प्रार्थना की। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला अमानवीय है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। सभी आतंकियों को मौत की सजा दी जाए। उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाया जाए।
दूसरी ओर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय बंजरग दल ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया। राष्ट्रीय बंजरग दल के नेताओं ने कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर निहत्थे हिन्दुओं की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। बंग्लादेश हो या फिर कश्मीर में कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों द्वारा हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष विशाल राणा व योगेश कुमार ने प्रघानमंत्री से पहलगाम में मारे लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने तथा आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला