जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले पर हो कडी कार्रवाई : पांडेय
रांची, 23 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के नेता जय प्रकाश पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से हिन्दू पर्यटकों को गोली मारकर हत्या के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की ह
भाजपा नेता जेपी पांडेय की फाइल फोटो


रांची, 23 अप्रैल (हि.स.)।

झारखंड प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के नेता जय प्रकाश पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से हिन्दू पर्यटकों को गोली मारकर हत्या के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आतंकी गतिविधियों से ऊब चुकी है।

इस घटना ने जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आतंकियों ने हिन्दू पर्यटकों को जिस प्रकार चुन-चुन कर हत्या की इससे आतंकियों के बढे मंसूबों को दर्शाता है। पांडेय ने कहा कि आखिर कब तक देश के लोग आतंकी जुल्म को झेलते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak