Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
साहिबगंज, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बरहरवा रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने बुधवार को मानव तस्करी के संदेह मे दो तस्कर सहित पांच नाबालिग लड़कों को रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान के क्रम में मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर बरहरवा संजीव कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। इसमें आरपीएफ को इस अभियान में स्टेशन परिसर के पूछताछ केंद्र के नजदीक दो लोगों के साथ के पांच नाबालिग लड़कों के साथ संदेहास्पद स्थिति में देखा गया।
पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपित साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के मो हसेम रेजा (23) और बरहेट थाना क्षेत्र के असुरुद्दीन मोमिन (42) वर्ष थे। दोनों आरोपित पांचों नाबालिगों को दूसरे राज्य में मजदूरी का काम कराने के लिए ले जा रहे थे। इसके बदले दोनों को कमीशन की तय राशि मिलनी थी।
वहीं मुक्त कराए गए पांचों नाबालिगों के नाम अजमाइल शेख (14), इस्माइल शेख (14), मशरौल शेख (16) वर्ष, बरहेट थाना क्षेत्र के मो समीर आलम (15) और हफीजुल्लाह अंसारी (14) शामिल है। इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार हांसदा, कांस्टेबल अनिल कुमार साह, आराधना मंडल, बाल संरक्षण मंथन बरहरवा उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak