Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान इस बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगा। गौड ब्राह्मण महासभा ने पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धाजंलि स्वरुप भगवान परशुराम जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णण लिया है।
गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया कि मंगलवार को कश्मीर में स्थित पहलगाम में अचानक से पर्यटकों पर हमला कर दिया और सैकड़ो निर्दोष लोगों की जान ले ली। उन्होने कहा कि ये आतंकवादी हमला संपूर्ण देश पर हुआ है। जिसकी जितनी भर्त्सना व निंदा की जाए कम है देश में, देश का नागरिक सुरक्षित नहीं है उन्हें धर्म पूछकर मारा जा रहा है।ये घटना संपूर्ण देश को दुखी करने वाली है। गौड ब्राह्मण महासभा ने यह तय किया है कि जब तक देश के हमलावर आतंकवादियों का सर्वनाश नही हो जाता, एवं देश इस हमले के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करता तब तक महासभा परशुराम जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए प्रदेश जिला एवं तहसील स्तर पर किसी तरह का भव्य आयोजन नहीं करेगा।
युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया परशुराम जन्मोत्सव पर भगवान परशुराम जी की सादगी से पूजा अर्चना की जाएगी इसे उत्सव के रूप में नहीं मनाया जाएगा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण महासभा ने यह भी निर्णय किया है भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर हर घर परिड़ें एव हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी प्रदेशवासियों केा अपने घरों में भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे एवं देश के सम्मान में परशुराम जन्मोत्सव पर अपने घरों में तिरंगा लगाएंगे।
गौड़ ब्राह्मण महासभा संपूर्ण राजस्थान में जिला एवं तहसील स्तर पर परिड़े और तिरंगा वितरण करेंगा। इसी के साथ गौड़ ब्राह्मण महासीाा ने सरकार से मांग की है कि आतंकी हमला करने वाले आतंकारियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई कर सरकार देश पर हुउ हमले का बदला ले एवं आतंकियों के आकाओं को पाकिस्तान में घुसकर मारे। संपूर्ण कश्मीर को भारत में विलय किया जाए। महासभा ने सभी मृतको को श्रद्धाजंलि अर्पित की। एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए उन्हे इस असहनीय पीड़ा सहन करने की भगवान से शक्ति प्रदान करने की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश