छत्तीसगढ़ में हर घंटे पांच नाबालिगों के साथ दुराचारः सुप्रिया श्रीनेत
रायपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आज, मंगलवार की सुबह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों को बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देशभर में कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ताएं की जा रही हैं, जिससे
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत फाइल फोटो


रायपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आज, मंगलवार की सुबह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों को बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देशभर में कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ताएं की जा रही हैं, जिससे सच को जनता के सामने रखा जा सके। छत्तीसगढ़ में हर घंटे औसतन पांच नाबालिगों के साथ दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं जो बेहद चिंता का विषय है। साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कहा कि यह भाजपा का आपसी मामला हो सकता है। इसका असर साफ तौर पर प्रशासनिक व्यवस्था पर दिखाई दे रहा है जो पूरी तरह ठप नजर आ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा