Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 22 अप्रैल (हि.स.)। पुष्कर स्थित यहूदी धर्मस्थल वेद खबाद हाउस अब चार महीने बाद खुलेगा। इसे बंद कर दिया गया है। यहां सुबह चार बजे धर्मगुरु सिम्स ऑन गोल्डस्टीन और उनकी पत्नी जेलदा गोल्डस्टीन अपने बच्चों व सहपुजारी सहित दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
मैनेजर हनुमान प्रसाद बाकोलिया ने बताया कि खबाद हाउस इजरायली पर्यटकों के लिए 25 सितंबर 2024 को खोला गया था। धर्मगुरु के परिवार सहित इजराइल के लिए प्रस्थान करने के बाद इसे बंद कर दिया गया है। इसकी सुरक्षा यथावत रहेगी। यहां हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात है।
पुष्कर कस्बा सालों से आतंकियों के निशाने पर रहा है। तीर्थ नगरी पुष्कर में विश्व के एकमात्र चतुर्मुख ब्रह्मा का मंदिर है। इसके साथ ही राजस्थान के एकमात्र इजरायली यहूदी समुदाय का धर्म स्थल बेतखबाद स्थित है। इसके चलते कस्बा संवदेनशील इलाकों में आता है।
पूर्व में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने सन 2009 में दो दिन पुष्कर में रुक कर रैकी की थी, जिसका खुलासा मुंबई हमले के बाद हुआ था। तभी से ही जगत पिता ब्रह्मा मंदिर और इजरायली धर्म स्थल बेतखबात की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित