Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक हैं। इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती। दोनों ने न सिर्फ धर्म की दीवारें पार कीं, बल्कि उम्र के फासले को भी नजरअंदाज करते हुए साल 2021 में सात फेरे लिए। शादी से पहले कैटरीना और विक्की का रिश्ता हमेशा चर्चा में तो रहा, लेकिन दोनों ने कभी इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। कई बार साथ में देखे जाने के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रखी। इसीलिए फैंस इन्हें 'बॉलीवुड का सबसे गुप्त कपल' भी कहने लगे थे। हालांकि, अब हालात बदल चुके हैं। शादी के बाद ये कपल एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को खुलकर जाहिर करते है।
विक्की और कैटरीना हाल ही में एक दोस्त की शादी पार्टी में शामिल हुए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कैटरीना ऑफ शोल्डर पिंक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। विक्की ने सूट पहना हुआ था। इस बार कैटरीना बेहद खास अंदाज में विक्की के लिए अपने प्यार का इजहार करती नजर आईं। कैटरीना ने अपने बाएं हाथ पर मेहंदी से 'वीके' नाम लिखा है। इसके अलावा नाम के नीचे एक दिल भी बनाया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना आखिरी बार 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर की थी। यह एक थ्रिलर ड्रामा थी, जिसमें कैटरीना के अभिनय को खूब सराहा गया। विक्की कौशल ने अपने करियर में एक और मील का पत्थर छू लिया, जब उन्होंने फिल्म 'छावा' में दमदार अभिनय किया। फिल्म को न सिर्फ समीक्षकों से तारीफ मिली, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब फैंस उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लव एंड वॉर' में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे