परिसीमन के मुद्दे पर डीएमके ने की बैठक
चेन्नई, 9 मार्च (हि.स.)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसदों ने रविवार को चेन्नई में परिसीमन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बैठक की। बैठक की अध्यक्षता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने की। बैठक में डीएमके सांसदों ने कल (
परिसीमन के मुद्दे पर डीएमके ने की बैठक


चेन्नई, 9 मार्च (हि.स.)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसदों ने रविवार को चेन्नई में परिसीमन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बैठक की। बैठक की अध्यक्षता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने की।

बैठक में डीएमके सांसदों ने कल (10 मार्च) से शुरू होने वाले संसद सत्र में परिसीमन के मुद्दे को उठाने का फैसला लेते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने तमिलनाडु के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और अन्य राज्यों के राजनीतिक दलों के साथ समन्वय करने का भी फैसला किया और कहा कि इस कदम का उद्देश्य परिसीमन के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाना है। वे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इंडी गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मिलकर काम करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी