तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 100 गुलाबी ऑटो लॉन्च किए, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की घोषणा की
चेन्नई, 08 मार्च (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 8 मार्च शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने राज्य की महिला लाभार्थियों को 100 गुलाबी ऑटो भेंट किए, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक
Tamil Nadu CM Stalin launches 100 pink autos, announces hostels for working women


चेन्नई, 08 मार्च (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 8 मार्च शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने राज्य की महिला लाभार्थियों को 100 गुलाबी ऑटो भेंट किए, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने कामकाजी महिलाओं के लिए 72 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास बनाने की घोषणा की। ये छात्रावास कांचीपुरम, इरोड, धर्मपुरी, शिवगंगा, थेनी, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, रानीपेट और करूर जिलों में स्थापित किए जाएंगे। इन छात्रावासों में 700 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें बायोमेट्रिक प्रवेश, वाई-फाई सुविधा, शुद्ध पेयजल और 24 घंटे सुरक्षा जैसी सुविधाएं होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 700 बिस्तरों वाले छात्रावासों में बायोमेट्रिक प्रवेश, वाई-फाई सुविधा, शुद्ध पेयजल और 24 घंटे सुरक्षा सहित कई सुविधाएं होंगी। उन्होंने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से शहरी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को 50 इलेक्ट्रिक कारें सौंपी। बाद में उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने शहरी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को 50 इलेक्ट्रिक कारें सौंपी और राज्य भर में 34,073 स्वयं सहायता समूहों की 4,42,949 महिला सदस्यों के लिए 3,190.10 करोड़ रुपये की ऋण लिंकेज योजना का उद्घाटन किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों को उनके उत्पादों को सरकारी बसों में निःशुल्क ले जाने की अनुमति देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर सीएम स्टालिन ने कहा कि महिलाओं को सभी जगहों पर उचित सम्मान दिया जाना चाहिए, चाहे वह राजनीति हो या कार्यस्थल। महिला दिवस पर एक वीडियो संदेश में स्टालिन ने राज्य में महिला सशक्तीकरण के लिए डीएमके सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी पहलों को सूचीबद्ध किया, जिसमें 1,000 रुपये मासिक सहायता योजना भी शामिल है।

उन्होंने घोषणा की कि महिला स्वयं सहायता समूह सदस्य अपने द्वारा बनाए गए 25 किलोग्राम तक के उत्पाद सरकारी बसों में निःशुल्क ले जा सकेंगी। सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण देने में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें को-ऑप्टेक्स उत्पादों पर पांच प्रतिशत की छूट तथा ई-सेवा केन्द्रों पर सेवा शुल्क में दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी