किफायती स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाई है माेदी सरकार की जन औषधि पहल: डॉ एल मुरुगन
चेन्नई, 7 मार्च (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन शुक्रवार को चेन्नई में पुरासिवक्कम जन औषधि केंद्र पर पहुंचे और वहां मौजूद ग्राहकों से मिले। यहां मंत्री ने सभी को किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता ज
Government's Jan Aushadi Initiative Revolutionizes Affordable Healthcare : Dr L Murugan


चेन्नई, 7 मार्च (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन शुक्रवार को चेन्नई में पुरासिवक्कम जन औषधि केंद्र पर पहुंचे और वहां

मौजूद ग्राहकों से मिले। यहां मंत्री ने सभी को किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई।

इस कार्यक्रम के बाद डॉ. मुरुगन ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुरू की गई जन औषधि पहल का उद्देश्य बाजार मूल्य से 50-80 फीसदी तक सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। यह अभूतपूर्व योजना देशभर में लोगों की सेवा कर रही है। बीमारियों से पीड़ित लोगों को विश्व स्वास्थ्य संगठन से अनुमोदित दवाइयां मिल रही है। उन्होंने लिखा, मुझे उन ग्राहकों से मिलकर खुशी हुई, जिन्हें इस पहल का लाभ मिला है। उन्हाेंने लिखा, संघर्ष और विजय की उनकी कहानियां, स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ और सस्ती बनाने में जन औषधि के प्रभाव को रेखांकित करती हैं। उन्हाेंने लिखा कि देशभर के 7,942 से अधिक जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध इन दवाइयाें ने क्रांतिकारी बदलाव किया है। अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता इस कार्यक्रम की सफलता से स्पष्ट होती है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी