Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाल ही में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में आयोजित एक संगीत समारोह में गायक सोनू निगम की परफॉर्मेंस के दौरान विवाद खड़ा हो गया। शुरुआत में खबरें आईं कि कार्यक्रम में सोनू निगम पर पत्थर फेंके गए, लेकिन अब गायक ने इन दावों को खारिज कर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट की तस्वीरें पोस्ट करके बताया कि कॉन्सर्ट में वास्तव में क्या हुआ था। सोनू निगम ने लिखा, जैसा कि मीडिया ने बताया है, वैसा डीटीयू में पत्थरबाजी और बोतल फेंकने की कोई घटना नहीं हुई। किसी ने मंच पर सिगरेट फेंकी जो शुभांकर के सीने पर लगी। मुझे घटना की जानकारी दी गई। इसलिए मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के छात्रों से कहा कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मुझे शो रोकना पड़ेगा। गायक सोनू निगम ने पथराव की घटना से इनकार किया।
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि डीटीयू में पथराव के कारण सोनू निगम बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं से ऐसा न करने की अपील की। सोनू निगम ने आखिरकार डीटीयू के रोहिणी परिसर में दर्शकों से हाथ जोड़कर अनुरोध किया, मैं यहां आपके साथ अच्छा समय बिताने आया हूं। मैंने यह नहीं कहा कि आपको संगीत समारोह का आनंद नहीं लेना चाहिए, लेकिन कृपया ऐसा कुछ न करें। बताया जा रहा है कि पथराव में सोनू की टीम के कुछ सदस्य घायल हो गए, लेकिन अब सोनू निगम ने खुद स्पष्ट किया है कि कोई पथराव नहीं हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे