Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 24 मार्च (हि.स.) कालीमठ घाटी के जग्गी बगवान गांव को जोड़ने के लिए निर्मित कालीमठ-जग्गी बगवान मोटर मार्ग पर बस का ट्रायल सफल रहा। बस से गांव पहुंचे पीएमजीएसवाई के अधिकारियों, वाहन चालक और अन्य लोगों का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया।
ऊखीमठ ब्लॉक के कालीमठ घाटी के जग्गी-बग्वान गांव को यातायात सुविधा से जोड़ने के लिए वर्ष 2018 में मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ। पीएमजीएसवाई के तहत 7़ 45 किमी लंबे मार्ग के निर्माण पर 427.17 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इधर, सोमवार को पीएमजीएसवाई ने मार्ग पर बस का ट्रायल किया, जो सफल रहा। कालीमठ से रवाना हुई बस लगभग साढ़े सात किमी की दूर तय कर गांव पहुंची। बस के जग्गी-बगवान गांव पहुंचते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे। इस मौके पर निर्वतमान क्षेत्र पंचायत प्रदीप राणा, निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रदीप राणा, दिव्या देवी, नरोत्तम सिंह राणा, राम सिंह रावत, पीएस राणा, पंकज राणा, गजपाल राणा, गोपाल सिंह राणा आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति