Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 22 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ संत पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद उनके कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। संपत्ति का मामला कोर्ट में है, बीते दिनों पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने एसपी सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले की जांच सौंपी थी। जांच के बीच आश्रम में कई हथियारबंद पहुंच गए और आश्रम के पुराने संत प्रेमानंद गिरी पर हमला कर दिया। हमला उस समय हुआ जब आश्रम में रह रही साध्वी पूर्णानंद गिरी अपने शिष्यों के साथ बाहर गई हुईं थीं। विरोध में साध्वी पूर्णानंद गिरी शनिवार को रोशनाबाद एसएसपी कार्यालय पहुंची और उनकी अनुपस्थिति में एएसपी जितेंद्र चौधरी को लिखित शिकायत सौंपी। साध्वी पूर्णानंद गिरी का कहना है कि कुछ लोग अशांति फैलाने चाहते हैं और इसीलिए आश्रम व्यवस्था में दूसरे राज्य के बाउंसर का हस्तक्षेप करा रहे हैं। उन्होंने जानलेवा हमले का भी आरोप लगाया। इस मौके पर स्वामी ब्रह्मानंद गिरी ने आरोप लगाया कि ये वही लोग हैं जिनकी पायलट बाबा में कोई आस्था नहीं थी, और उनके ब्रह्मलीन होने के बाद इनकी नजर अब आश्रम की संपत्ति खुर्द बुर्द करने पर हैं। इस मौके पर आश्रम में रह रहे संत शिवांगी माता, मंगल गिरी, शंभू गिरी आदि मौजूद रहे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला