Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
थौबल (मणिपुर), 19 मार्च (हि.स.)। मणिपुर में म्यांमार की सीमा से सटे थौबल जिले में नोंगपोक सेक्माई थाना अंतर्गत अरिपत क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है।
बरामद सामग्री में 7.62 मिमी एसएलआर रायफल और मैगजीन, एक एंटी-रायट गन, दो 36 एचई हैंड ग्रेनेड, एक डेटोनेटर, एक आर्मिंग रिंग, एक इंसास एलएमजी मैगजीन, चार टियर स्मोक शेल, दो रबर बुलेट, एक टियर स्मोक शेल (सी/एस), सात 7.62 मिमी गोलियां, दस 7.62 x 39 मिमी गोलियां, 20 ट्रेसर राउंड, दो पटका, दो बीपी जैकेट, दो कैमोफ्लाज टी-शर्ट, तीन कैमोफ्लाज पी-कैप और एक बाओफेंग रेडियो सेट दो चार्जर के साथ शामिल हैं।
सुरक्षा बलों द्वारा इस बरामदगी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश