Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में शनिवार को राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास एवं सुदृढीकरण के लिए राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकाता द्वारा दी जा रही सहायता के अन्तर्गत प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर भी सार्वजनिक पुस्तकालय शुरू करने का अहम निर्णय किया गया।
योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में भरतपुर एवं जोधपुर जिले मे 50-50 सार्वजनिक ग्राम पंचायत पुस्तकालय खोले जाने है, जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवन में शुरू होंगे। इनमें बीस विद्यार्थियों के बैठने के लिए कम्प्यूटर व चरित्र निर्माण एवं कैरियर निर्देशन का साहित्य उपलब्ध करवाया जाएगा।
बैठक मे उपस्थित राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के महानिदेशक डॉ. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत पुस्तकालयों का विस्तार कर अगले चरण में राजस्थान के सभी जिलों की ग्राम पंचायत स्तर तक इन्हें खोलने की योजना बनाई जाएगी।
बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए सार्वजनिक पुस्तकालयों के भवन निर्माण, विस्तार, सौलर प्लांट, फर्नीचर एवं राज्य व मण्डल स्तरीय सेमीनारों पर प्रतिष्ठान की योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता पर भी चर्चा हुई। इसके तहत प्रतिष्ठान द्वारा राज्य को कुल 3.42 करोड़ रुपये की सहायता स्वीकृत की गई जिसमें राज्यांश के रूप में 137 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित