Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 12 मार्च(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधि गौ सेवा के गौ भक्तों की होली इस बार गोबर के गुलाल से होगी। गोबर के गुलाल का निर्माण अयोध्या के गौ सेवा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र द्वारा किया गया है। इस गुलाल को लखनऊ सहित कई जनपदों में गौ भक्तों को भेजा गया है। गौ भक्तों की होली में रंग, अबीर के साथ गोबर की गुलाल जुड़ने से यह होली स्पेशल हो गयी है।
राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गोबर के गुलाल का होली पर उपयोग कर तन, मन और जीवन को पावन बनाया जा सकेगा। गोबर का गुलाल बनाने में एक माह का वक्त लगा है। इसे गौ भक्तों को उनकी मांग पर भेजा गया है। लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी रविकांत ने बताया कि गोबर के गुलाल का उपयोग सूखी होली खेलने के लिए करेगें। यह गुलाल दूसरे गुलाल जैसे ही दिखता है और इससे गुलाल की महक भी आती है। पांच रंग के गुलाल उन्होंने खरीदे हैं। होली पर गले मिलने की रस्म के वक्त इसका पूरा परिवार भरपूर उपयोग करेगा।
— प्राकृतिक तरीके से बन रहा गोबर गुलाल
देश में गोबर की कमी नहीं होने के कारण इसका उपयोग करने की योजना राजेन्द्र ने बनायी। गोबर के गणेश लक्ष्मी, दीपक, मूर्तियों का निर्माण करने के बाद गोबर को धूप में सुखा कर इसके महीन चूर्ण को प्राकृतिक तरीके से गुलाल के रूप में बनाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र