टीवीके ने धूमधाम से मनाई अपनी पहली वर्षगांठ 
चेन्नई, 02 फरवरी (हि.स.)। अभिनेता एवं तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय ने रविवार को पनैयूर स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर पार्टी प्रमुख विजय ने जमीनी राजनीति और जन-केंद्रित मुद्
TVK Celebrates First Anniversary, Reaffirms Commitment to Grassroot Politics


चेन्नई, 02 फरवरी (हि.स.)। अभिनेता एवं तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय ने रविवार को पनैयूर स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर पार्टी प्रमुख विजय ने जमीनी राजनीति और जन-केंद्रित मुद्दों के प्रति टीवीके की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

विजय ने जन कल्याण परियोजनाओं पर पार्टी के फोकस पर जोर दिया और पार्टी सदस्यों से राज्य भर में पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने दोहराया कि टीवीके की ताकत लोगों के साथ उसके जुड़ाव में निहित है। उन्होंने आगामी 2026 के चुनावों में पार्टी की जीत पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी को आज से ही इस बड़े राजनीतिक लक्ष्य की ओर काम शुरू करना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी