Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मनोरंजन जगत में इस समय बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसका कारण उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म देवा है। 31 जनवरी को यह फिल्म हर जगह रिलीज कर दिया गया है। शाहिद कपूर फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पूजा हेगड़े 'देवा' में एक महिला पत्रकार की भूमिका में नजर आ रही हैं। एक्शन, थ्रिलर और 'सस्पेंस' से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है।
सैनिलक की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'देवा' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 करोड़ रुपये है, लेकिन ये आंकड़े थोड़ा बदल सकते हैं। 50 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म की ओपनिंग काफी धीमी है। इसलिए यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई करती है।
रोशन एंड्रयूज ने फिल्म 'देवा' का निर्देशन संभाला है। इस फिल्म में शाहिद की अब तक की सबसे अनोखी और असामान्य भूमिका है। उनका व्यक्तित्व एक ऐसे पुलिस अधिकारी का है, जो व्यवस्था के अनुसार नहीं, बल्कि अपनी इच्छाओं का मालिक होता है।
-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे