Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में गदा पुलिया स्थित शिवाजी नगर में शनिवार-रविवार दरमियानी रात में एक युवक की मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह एक युवती के साथ पिछले 3 साल से लिव इन में रह रहा था। युवती जब उसे उपचार के लिए चरक अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
नीलगंगा थाना पुलिस के अनुसार मनीष पुत्र दिलीप मालवीय (28 वर्ष )निवासी ग्राम गुलाना जिला शाजापुर पिछले काफी समय से शिवाजी नगर में किराए के मकान में रह रहा था। उसके साथ तीन वर्ष से लिव-इन में छाया नाम की युवती रहती थी। दोनों एक ही ढाबे में कुक का काम करते थे। पिछले कुछ दिनों से उनके बीच रूपए को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार-रविवार दरमियानी रात में मनीष मकान की दूसरी मंजिल से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छाया उसे लोगों की मदद से उपचार के लिए चरक अस्पताल लेकर पहुंची। छाया ने पुलिस को बयान दिया है कि दोनों के बीच रूपयों को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में मनीष खुद छत पर चला गया और कूद गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
तीन साल पहले आया था उज्जैन
मनीष के पिता गांव में छोटी-मोटी खेती करते हैं। पहले मनीष शादी-विवाह और कार्यक्रमों में हलवाई का काम करता था। वहीं छाया से मुलाकात हुई थी। तीन साल पहले दोनों उज्जैन आ गए और एक ढाबे में साथ काम करने लगे। परिजनों को भी इसकी जानकारी थी कि मनीष और छाया दोनों साथ में रहते थे। पुलिस को युवती ने बताया कि दोनों के बीच कई बार विवाद होता था।
युवती ने सरपंच को लगाया फोन
गांव के सरपंच जीवन सिंह परमार ने बताया कि देर रात युवती का फोन आया था। उसने बताया कि मनीष छत ने नीचे गिर गया है। उन्होने कहा की घटना से कुछ देर पहले ही मनीष ने छाया द्वारा डेढ़ लाख के लिए परेशान करने की बात फोन पर कहीं थी। परिजनों का आरोप है कि मनीष के साथ अनहोनी हुई है।
इनका कहना है...
इस संबंध में नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने कहाकि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए है। मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही यह तय होगा कि मामला खुदकुशी का है या हत्या का।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल