Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार प्रात: बाबा महाकाल के दर्शन किए और नंदी के कानों में मन की बात कही। वे शहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार स्मृति ईरानी के उज्जैन आगमन और प्रस्थान आदि की जानकारी पार्टी स्तर पर नहीं थी। नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी मीडिया के माध्यम से पता चला।
महाकाल मंदिर में दर्शन,पूजन पश्चात स्मृति ईरानी ने नंदी के कानों में कुछ देर तक अपने मन की बात रखी। यह मान्यता है कि बाबा के चरणों तक नंदी के माध्यम से मन की बात शिघ्रता से पहुंचती है। इधर श्रद्धालुओं को जैसे ही पता चला कि स्मृति ईरानी आई हैं,उनकी एक झलक पाने के लिए भक्त परिसर में एकत्रित हो गए। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा स्मृति ईरानी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होने अपने वीडियो संदेश में कहा- ‘‘वो व्यक्ति वाकयमें भाग्यशाली है,जिन्हे बाबा महाकाल के दर्शन हों। मैं अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हूं जब बाबा महाकाल मुझे अपने दरबार में बुलाते हैं,आशीर्वाद देते हैं और मैं अपनी उपस्थिति बाबा के सान्निध्य में दर्ज करा पाती हूं। वो लोग सौभाग्यशाली हैं जो उज्जैन की पावन धरती पर वास करते हैं। उन सभी के चरणों में अभिनंदन,बाबा के चरणों में वंदन....जयश्री महाकाल।’’
अशोक चौधरी ने किए महाकाल दर्शन
रविवार को बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होकर दर्शन किए। मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक एसएन सोनी ने उनका सम्मान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल