Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शीतलहर को ध्यान में रखते हुए रविवार को स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत, अग्निशमन और जल विभाग को हिदायत देने के साथ एडवाइजरी जारी कर दी है। शीतलहर में गरीबों को कंबल वितरित करने के साथ अलाव जलाने के लिए मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों की थानावार तैनाती भी कर दी गई है। अब कोई भी अधिकारी या कर्मचारी फर्जी अलाव जलाने या कंबल वितरण की सूचना देकर बच नहीं पाएगा।
थाना गलशहीद क्षेत्र में सीवीओ सुनील दत्त प्रजापति, कटघर थाना क्षेत्र में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण श्रीवास्तव, सिविल लाइन क्षेत्र में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता कुलदीप सिंह, मझोला क्षेत्र में नगर निगम के सहायक अभियंता विजेंद्र सिंह, मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बीडीओ अशोक कुमार सिंह को तैनात किया गया है।
इसके अलावा थाना सदर कोतवाली क्षेत्र, नागफनी, मुगलपुरा, मैनाठेर, बिलारी, सोनकपुर सहित अन्य थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। जिले के सभी एसडीएम को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। शीत लहर शुरू होने पर जिला प्रशासन प्रतिदिन अलाव जलाने और कंबल वितरण की रिपोर्ट लगा। रविवार को महानगर के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल