Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यरूशलम, 07 दिसंबर (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि यदि उन्हें जारी भ्रष्टाचार मामले में राष्ट्रपति से माफी मिल भी जाए, तब भी वे राजनीतिक जीवन से संन्यास नहीं लेंगे। मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या माफी मिलने पर वे राजनीति छोड़ने पर विचार करेंगे, तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब दिया- “नहीं”।
नेतन्याहू लंबे समय से रिश्वत, धोखाधड़ी और विश्वासघात से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनका दावा है कि वे निर्दोष हैं और अगर मुकदमा पूरा हुआ तो उन्हें बरी कर दिया जाएगा। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपति आइजैक हर्जांग से आधिकारिक रूप से माफी का अनुरोध किया था। उनके वकीलों का तर्क है कि बार-बार की अदालत पेशियों से सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।
हालांकि इजराइल में आमतौर पर माफी केवल तब दी जाती है जब मामला पूरी तरह निपट चुका हो और सजा तय हो गई हो - इसलिए बीच मुकदमे में माफी की मांग को लेकर राजनीतिक हलचलों का दौर तेज है।
इसी बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हर्जांग को पत्र लिखकर नेतन्याहू को माफी देने पर विचार करने की अपील की है।
विपक्ष के कुछ नेताओं का कहना है कि यदि माफी दी जाती है, तो इसकी शर्तों में नेतन्याहू का राजनीति से संन्यास या फिर समय से पहले चुनाव कराना शामिल होना चाहिए। फिलहाल इजराइल में चुनाव 2026 के अंत तक निर्धारित हैं।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय