पुणे में महिंद्रा इंटरनेशनल स्कूल में बम की झूठी धमकी से हड़कंप
मुंबई, 03 दिसंबर (हि.स.)। पुणे जिले के हिंजेवाड़ी में स्थित महिंद्रा इंटरनेशनल स्कूल में आज बम की झूठी धमकी से हड़कंप मच गया। इस धमकी के बाद स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम झूठी धम
पुणे में महिंद्रा इंटरनेशनल स्कूल में बम की झूठी धमकी से हड़कंप


मुंबई, 03 दिसंबर (हि.स.)। पुणे जिले के हिंजेवाड़ी में स्थित महिंद्रा इंटरनेशनल स्कूल में आज बम की झूठी धमकी से हड़कंप मच गया। इस धमकी के बाद स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम झूठी धमकी भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

हिंजेवाड़ी के पुलिस निरीक्षक ऋषिकेश घाडगे ने बताया कि स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को बुधवार सुबह मेल मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को अलर्ट किया। धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूल परिसर को खाली करवा दिया। इसके बाद पुलिस टीम, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा और इलाके की पूरी तलाशी ली गई। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम और स्कूल प्रशासन ने राहत महसूस किया है। इस मामले में झूठा मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव