Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में आज खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी विराट कोहली ने सीरीज में उनकी लगातार दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ये उनके वनडे करियर का 53वां और 84वां इंटरनेशनल शतक है। शतक पूरा करने के बाद कोहली 93 गेंदों पर 102 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
विराट कोहली के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक बनाया। उन्होंने 105 रनों की शानदार पारी खेली। ये उनके वनडे करियर पहला शतक है। गायकवाड़ की इस शतकीय पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
विराट और गायकवाड़ की शतकीय पारी का दर्शकों ने इस शानदार पारी का लुत्फ उठाया।उनके बेहद फैंस खुश नजर आए और सोशल मीडिया पर उनको बधाई दे रहे हैं वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी विराट की फोटो के साथ एक दिल की इमोजी बनाकर अपने पति को बधाई दी है।
कोहली ने पिछले तीन वनडे पारियों में नाबाद 74 रन, 135 रन और 50 की पारी खेली है। जिसके साथ वो वनडे में 13 बार लगातार तीन या उससे ज्यादा पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस फॉर्मेट में किसी के लिए सबसे ज्यादा 11 बार रोहित शर्मा ने ऐसा किया है, और उसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 10 बार ऐसा किया है।
भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 359 रन का लक्ष्य रखा।
भारतीय टीम की तरफ से बैटिंग करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए। दोनों ने शुरुआत शानदार की, लेकिन 5वें ओवर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। वह लगातार तीन चौके लगाकर आउट हुए। नांद्रे ने उन्हें 14 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद यशस्वी भी 22 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, विराट कोहली ने मैदान पर छक्के के साथ अपना खाता खोला और उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। गायकवाड़ ने महज 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये उनका वनडे करियर का पहला शतक रहा। वहीं, 38वें ओवर में विराट ने 90 गेंदों में अपना शतक लगाया। ये उनकी बैक-टू-बैक सेंचुरी रही और उनके वनडे करियर का 53वां शतक है। किंग कोहली 102 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। वॉशिंगटन सुंदर महज 1 रन पर रन आउट हुए।
मैच में कप्तान केएल राहुल ने भी बैक-टू-बैक फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए, जबकि जडेजा नाबाद 24 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 69 रन की साझेदारी बनी। वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 1-1 सफलता हासिल की, जबकि मार्को यानसेन को दो विकेट मिले।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा