Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल के आधिकारिक आवास का नाम भी बदल कर ‘राज निवास’ से ‘लोक निवास’ कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में देशभर के राजभवनों और राज निवास का नाम बदलने का निर्देश दिया था।
उपराज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में आज इसकी जानकारी सामने आई। इसमें कहा गया है कि राज निवास दिल्ली अब से केवल ‘लोक निवास, दिल्ली’ के तौर पर जाना जाएगा।
इसके अलावा उपराज्यपाल से जुड़े सचिवालय की ओर से संचालित एक्स खाते का नाम भी बदल कर लोक निवास, दिल्ली कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर औपनिवेशिक परंपराओं को बदलने का क्रम जारी है। राजपथ का नाम कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम सेवा तीर्थ होना इसकी का हिस्सा है।
------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा