Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 18 दिसंबर (हि.स.)। पिछले दो से ढाई घंटे से ददाहू-संगड़ाह सड़क पर खड़कोली के समीप वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। इससे वाहन चालकों के साथ साथ यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम के बीच छोटे-बड़े और भारी वाहनों के साथ साथ बसें भी फंसी हैं।
जानकारी के अनुसार वीरवार शाम 3 बजे के आसपास पत्थर से लदे एक टिप्पर का फ्रंट एक्सल अचानक टूट गया। गनीमत ये रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया, लेकिन ट्रक के बीच सड़क पर खराब होने से ददाहू और संगड़ाह की ओर जाने वाले वाहन भी फंस गए। ट्रक ऐसी जगह खराब हुआ है, जहां दूसरे वाहनों को पास देने के लिए जगह नहीं है।
ऐसे में वाहन चालक और यात्री ट्रक के ठीक होने की इंतजार में खड़े हैं। हालांकि, मैकेनिक ट्रक को ठीक करने में जुटे हैं, लेकिन अभी जाम बहाल होने में समय लग सकता है। इससे हरिपुरधार, नौहराधार जैसे क्षेत्रों की तरफ जाने और नाहन की ओर आने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये महत्वपूर्ण सड़क जिला मुख्यालय नाहन समेत उपमंडल संगड़ाह के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर