Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-अगले माह लॉन्च करेंगे सेहत बीमा योजना
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब में जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति चुनाव परिणाम के ऐलान के बाद समूचा विपक्ष सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विरूद्ध एकजुट हो गया है। वहीं आम आदमी पार्टी (आआपा) सुप्रीमो एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के बचाव को लेकर सामने आ गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने आज परिणाम के मुद्दे पर कहा कि पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनावों में कोई धक्केशाही नहीं हुई। संगरूर का फगवाला जोन कांग्रेस 5 वोट से जीती। अगर इतने वोट से विपक्ष जीता तो इससे बड़ा क्या सबूत होगा कि फ्री एंड फेयर इलेक्शन हुए हैं। मुक्तसर के कोटभाई जोन कांग्रेस 41 वोट से जीती। ब्लॉक समिति में लखनपुर जोन में कांग्रेस 3 वोट से जीती। जालंधर में गिल कांग्रेस 3 वोट से जीती। लुधियाना में बाजरा कांग्रेस 3 वोट से जीती। गुरदासपुर में छब्बोवाल कांग्रेस 4 वोट और होशियारपुर में घोरेवाहा कांग्रेस 4 वोट से जीती।
अगर ये 1, 2, 3 और 4 वोट से जीते हैं तो क्या ये आरोप लगाया जा सकता है कि चुनाव में गड़बड़ी हुई।
केजरीवाल ने ऐलान किया कि हर पंजाबी को 10 लाख तक कैशलेस इलाज की सेहत बीमा योजना अगले महीने से लांच कर दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन नतीजों को सरकार के काम पर मुहर बताया। सांसद-विधायकों के गांवों में पार्टी की हार के सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया। मान ने अकाली दल के लिए डायनासोर आने के वीडियो पर कहा कि तीसरे नंबर की पार्टी बनी है, उन्हें तो डायनासोर के साथ ही रहना चाहिए।
पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनावों में बंपर जीत हुई है। पार्टी ने लगभग 70 फीसदी सीटों पर कब्जा किया। चुनाव में पार्टी ने ब्लॉक समिति की 68 फीसद सीटें और जिला परिषद की 72 फीसद सीटें जीती हैं। पंजाब में जिला परिषद की 347 सीटों में से आआपा को 218, कांग्रेस को 62, अकाली दल को 46, भाजपा को सात, बहुजन समाज पार्टी को तीन तथा निर्दलीयों को दस सीट पर जीत हासिल हुई है।
इसी तरह, पंचायत समिति चुनावों में ‘आआपा’ ने 1531 जोनों, आईएनसी ने 612 जोन, शिरोमणि अकाली दल ने 445 जोन, बीजेपी ने 73 जोन, बीएसपी ने 28 जोन और आईएनडी ने 144 जोन से जीत हासिल की है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये चुनाव रिजल्ट दिखा रहे हैं कि लोगों ने आप के काम पर मुहर लगाई है। आआपा ने 1800 से ज्यादा ब्लॉक समिति, 250 से ज्यादा जिला परिषद सीटें जीतीं। वहीं, 319 सीटें ऐसी हैं, जो 100 वोट कम से हम हारे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सबसे बड़ा हमला शिरोमणि अकाली दल पर किया। उन्होंने कहा कि अपने आप को ग्रामीण क्षेत्र की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली शिअद तीसरे नंबर पर रही है। दस- बीस सीटें कहीं कहीं से आई हैं। अब वह पार्टी बठिंडा और लंबी की पार्टी बनकर रह गई है। अगर वह तीसरे नंबर पर आकर यह कह रहे हैं कि डायनासोर आ रहे हैं तो उन्हें डायनासोर के साथ ही रहना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा