Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 18 दिसंबर (हि.स.)। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जन्मदिन के अवसर 151 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया। लक्सर स्थित किसान विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एकता की भी तस्वीर देखने को मिली। जहां हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दूल्हा-दुल्हन ने मंडप में सात फेरे लिए, वहीं मुस्लिम समुदाय की कन्याओं का इस्लामी परंपरा के अनुसार निकाह अदा किया गया। निकाह और विवाह एक ही पंडाल के नीचे संपन्न हुए।
विधायक उमेश कुमार ने कन्याओं के विवाह की व्यवस्था के साथ उन्हें दहेज का आवश्यक घरेलू सामान भी प्रदान किया। इस मौके पर बारातियों एवं अतिथियों के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक द्वारा किए जा रहे इस मानवीय कार्य की खुले दिल से सराहना की।
उपस्थित बारातियों और परिजनों ने कहा कि यदि हर क्षेत्र में ऐसे जनप्रतिनिधि हों, तो गरीब परिवारों की बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने कहा हिंदू और मुस्लिम कन्याओं का एक साथ एक पंडाल में विवाह और निकाह समाज के सहयोग से करवाया गया है।उन्होंने बताया कि अब तक वे 852 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुके हैं। उनका संकल्प 2026 तक 1000 कन्याओं के विवाह का है, जिसे वे निश्चित रूप से पूरा करेंगे। यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला