Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। कलात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र कला प्रेमियों की पहली पसंद है। केंद्र में आयोजक नियमित रूप से प्रदर्शनियों, सांगीतिक प्रस्तुतियों व नाटकों का आयोजन करते हैं। डिजिटल इंडिया मिशन का हिस्सा बनते हुए जवाहर कला केन्द्र का बुकिंग सिस्टम अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है। आयोजकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेकेके के सभी वेन्यू जैसे ऑडिटोरियम, गैलरी, ओपन एयर थिएटर, रिहर्सल हॉल, साउथ एक्सटेंशन और शिल्पग्राम की बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गयी है। अब ओबीएमएस पोर्टल के जरिए सभी वेन्यू ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को पोस्टर विमोचन कर ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का शुभारंभ किया। इस दौरान केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका राठौड़, असिस्टेंट प्रोग्रामर श्री गोविंद शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा राजस्थान सरकार के ओबीएमएस पोर्टल के जरिए उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, जवाहर कला केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट / और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध है। ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था से अपनी सुविधानुसार वेन्यू की उपलब्धता जांच कर बुकिंग की जा सकती है। पोस्टर लॉन्चिंग के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लाइव हो गया है। जनवरी 2026 के लिए व इससे आगे के सभी इवेंट के लिए जेकेके में वेन्यू ऑनलाइन बुक किए जाएंगे। श्री गोविंद शर्मा, सहायक प्रोग्रामर ने कहा कि डिजिटल इंडिया के मिशन से पूरी तरह जुड़ने के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम बेहद जरूरी है, अब आयोजक सुविधाजनक और पारदर्शी तरीके से बुकिंग कर अपना आयोजन कर सकेंगे। नया ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम तकनीकी रूप से समृद्ध है जो यूजर की हर जरूरत को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है।
ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया से होंगे निम्न फायदे
ओबीएमएस पोर्टल पर हर वेन्यू के एरिया, सिटिंग कैपेसिटी आदि की पूरी जानकारी मिलेगी।
देशभर के आयोजकों को घर बैठे वेन्यू बुक कराने की सुविधा मिलेगी, बुकिंग के लिए केन्द्र में विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उपलब्धता देखकर इवेंट प्लान करने में मदद मिलेगी।
ओबीएमएस पोर्टल के जरिए आसान 10 स्टेप्स को फॉलो करके कर सकेंगे बुकिंग।
आवेदन से पेमेंट तक की सभी प्रोसेस एक ही पोर्टल के माध्यम से होगी पूरी।
आवेदन सबमिट होने के बाद हर स्टेप जैसे अप्रूवल, पेमेंट, बुकिंग कन्फर्मेशन की सूचना ईमेल व मोबाइल पर मिलेगी जिससे बुकिंग की ट्रेकिंग आसान होगी।
बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी।
ऐसे होगी ऑनलाइन बुकिंग
ओबीएमएस पोर्टल पर लॉगइन करें। दिनांक का चयन करें।
वेन्यू सेलेक्ट करें। शिफ्ट सिलेक्ट करें।परफॉर्मेंस के प्रारूप (सोलो, ग्रुप, एकेडमिक, कमर्शियल) का चयन करें।इवेंट की जानकारी प्रदान करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें। अप्रूवल के बाद पेमेंट कर बुकिंग सुनिश्चित करें।
डिजिटलाइजेशन के लिए अहम फैसले
जल्द ही जवाहर कला केन्द्र की नयी वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। यह वेबसाइट जेन ज़ी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गयी है। जो भी यूजर वेबसाइट को विजिट करेगा उसके रजिस्ट्रेशन करते ही आगामी इवेंट से जुड़ी सभी जानकारियां, खबरें नियमित रूप से उसके मोबाइल पर पहुंचेगी। केन्द्र से जुड़ी सभी जानकारियां डिजिटली स्टोर कर वेबसाइट पर साझा की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश