Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर की ओर से शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर क्षेत्र में 14 व दक्षिण में 21 दिसंबर को पथ संचलन निकाला जाएगा।
प्रांत सह संयोजक खरताराम चौधरी ने बताया कि संचलन का उद्देश्य समाज के शौर्य को जागृत करना और अनुशासित सामूहिकता का प्रदर्शन करना है। उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में बजरंग दल के युवा पूर्ण गणवेश में घोष के साथ कदमताल करते हुए अनुशासन का परिचय देंगे।
उत्तर जिला मंत्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले का पथ संचलन रविवार दोपहर बागर चौक से शुरू होकर नागौरी गेट, शिप हाउस, पावटा होते हुए लाल मैदान पर संपन्न होगा। दक्षिण जिला संयोजक हिमांशु चांडक ने बताया कि जिले का पथ संचलन दशहरा मैदान से 21 दिसंबर को निकलेगा। प्रांत सहमंत्री महेंद्र उपाध्याय ने कहा कि बजरंग दल नशा मुक्ति के लिए देशभर में अभियान चला रहा है और ऐसे शौर्य संचलन युवा शक्ति में अनुशासन व सनातन संस्कृति के प्रति समर्पण का भाव मजबूत करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश