Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और आगामी जनसम्पर्क कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने लगातार दो वर्षों तक जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए राज्यभर में तेजी से विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता रही है और अधिकांश घोषणाएँ समय पर पूरी की गई हैं। राज्य सरकार द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 200 विकास रथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ओटीएस से रवाना किए जाएंगे।
इन रथों के माध्यम से सरकार के कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र और पंचायत स्तर तक पहुँचाई जाएगी। प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री और स्थानीय नेतृत्व इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे तथा जिलों में आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों की नियमित जानकारी प्रेस के माध्यम से साझा की जाएगी। चतुर्वेदी ने कहा कि जिस पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार ने कार्य किया है, वह राजस्थान को नए विकास मॉडल की ओर ले जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि दो वर्ष पूर्व राजस्थान की जनता ने हमें सेवा का जो अवसर दिया, उसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी निष्ठा से निभाया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार किए गए हैं। पिछली सरकार के समय पेयजल योजनाएँ वर्षों तक लंबित रहीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से शुरू कराकर जनता को सीधा लाभ पहुँचाया।
पटेल ने आगे बताया कि राम जल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, जवाई बांध व सेई बांध की मरम्मत का कार्य, इंदिरा गांधी नहर परियोजना तथा अन्य जल संसाधन विकास कार्यक्रमों ने प्रदेश में जल संकट दूर करने की दिशा में ठोस परिणाम दिए हैं। ऊर्जा क्षेत्र में भी राजस्थान ने उल्लेखनीय प्रगति की हैI सौर और पवन ऊर्जा में नए रिकॉर्ड स्थापित हुए हैं। इसके साथ ही 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है और वर्ष 2027 तक सभी जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
राजस्थान आज सड़क नेटवर्क के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। विपक्ष के पास बताने को कुछ नहीं है, जबकि हमारी सरकार के पास कार्य और उपलब्धियों की लंबी सूची है, जिसे अब 200 विकास रथों के माध्यम से जनता के बीच रखा जाएगा। इन दो वर्षों में भजनलाल सरकार ने जिस समर्पण और जज़्बे के साथ काम किया गया है, उससे राज्य का समग्र विकास और भी तेजी से आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल तथा प्रदेश महामंत्री श्रवण बागड़ी भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश