उज्जैनः झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला पकड़ाया
उज्जैन, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सेकंड हैंड कार बेचने के नाम पर फर्जी एनओसी और गिरवी गाडिय़ों का झांसा देकर दो युवकों से कुल 9 लाख 30 हजार रुपये ठगने वाले बदमाश को महाकाल थाना पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घो
झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला पकड़ाया


उज्जैन, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सेकंड हैंड कार बेचने के नाम पर फर्जी एनओसी और गिरवी गाडिय़ों का झांसा देकर दो युवकों से कुल 9 लाख 30 हजार रुपये ठगने वाले बदमाश को महाकाल थाना पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस पूछताछ कर रही है।

महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने गुरुवार को बताया कि रिजवान खान निवासी बेगमबाग ने अक्टूबर,23 में आरोपी शाहरुख निवासी इब्राहिमगंज हमीदिया रोड भोपाल से होंडा सिटी कार का सौदा 3.50 लाख में किया था। आरोपी ने एनओसी की फोटोकॉपी दिखाई और मूल कागज 8 दिन में देने का वादा किया। जिसके एवज में रिजवान ने 40 हजार नगद और बाकी 3 लाख 10 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों बाद रिजवान को पता चला की कार पर 6 लाख का लोन बकाया है। इसके बाद रिजवान ने शाहरुख को कार वापस दे दी लेकिन रुपए नहीं दिए। आरोपी शाहरुख भोपाल में सेकंड हैंड कारों के धंधे में सक्रिय था। वह गिरवी या लोन वाली गाडिय़ां सस्ते में दिखाकर फर्जी दस्तावेजों से लोगों को ठगता था।

बलेनो कार के नाम पर भी की ठगी

पुलिस ने बताया कि रिजवान के दोस्त शाकीब खान ने भी अगस्त,23 में शाहरुख से मारुति बलेनो कार कीमत 5 लाख 80 हजार में खरीदी थी। शाकीब ने शाहरुख को इसके लिए 4 लाख 25 हजार ऑनलाइन और 1 लाख 55 हजार नगद दिए थे। लेकिन बाद में पता चला कि यह कार भी किसी और से गिरवी रखी हुई थी। दोनों मामलों में कुल 9 लाख 30 हजार रुपए की ठगी सामने आई। महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। शाहरुख की गिरफ्तारी पर एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित दिया था। थाना पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश में छापे मार रही थी। मुखबिर की सूचना पर विराटनगर में घेराबंदी कर शाहरुख को धर दबोचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल