Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 11 दिसंबर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी के हनुमान धारा त्रिदेव घाट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने करीब 25 घंटे की तलाश के बाद आज गुरुवार सुबह तीनों के शव बरामद कर लिए। मृतकों की पहचान रूद्र, युवराज और नेलशन के रूप में हुई है, जो क्रमशः 5वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र थे और मनका पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे।
चांपा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद रूद्र, युवराज और नेलशन तीनों बच्चे साइकिल से हसदेव नदी के हनुमान धारा नहाने पहुंचे थे। शाम तक उनके घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी अंतिम स्थिति का पता लगाया गया। तलाशी के दौरान त्रिदेव घाट के पास बच्चों की साइकिलें, कपड़े और चप्पलें मिलीं।
सूचना मिलते ही चांपा पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और एसडीएम पवन कोसमा मौके पर पहुंचे। बच्चों की खोज के लिए हसदेव नदी का जल प्रवाह अस्थायी रूप से रोका गया, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन को गति मिल सके। रात होने के कारण अभियान रोकना पड़ा, जिसे आज गुरुवार सुबह 6 बजे फिर शुरू किया गया। लगभग 50 मीटर दूर नदी के भीतर से तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया है। एसडीएम पवन कोसमा ने बताया कि तीनों बच्चों के परिजनों को आकस्मिक मृत्यु सहायता के रूप में प्रत्येक काे 4 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। साथ ही हनुमान धारा क्षेत्र में दुर्घटना संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी