Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में गुरुवार शाम आयोजित बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ महारैली की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और रैली के लिए किए गए प्रबंधों की प्रस्तुति सामने रखी।
प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पीपीटी के माध्यम से सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से रैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं, नेताओं और वाहनों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान से 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे, जो देशभर में सबसे बड़ा जत्था होगा। डोटासरा ने कहा कि प्रत्येक जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर समन्वयकों की बैठकें पूरी हो चुकी हैं तथा 12 से 14 दिसंबर तक सभी समन्वयक जमीनी स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए एआईसीसी महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान की तैयारियां संतोषजनक हैं और रैली की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समय से पहले रामलीला मैदान पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में रैली में व्यवधान डालने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए सभी व्यवस्थाएं मजबूत रखी जाएं।
उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे देश के संवैधानिक अधिकारों से जुड़ा प्रश्न है। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने चुनाव प्रणाली को कमजोर करने के लिए कई कानूनों में बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रमाणों के साथ गंभीर सवाल उठाए हैं, फिर भी केंद्र सरकार और चुनाव आयोग मौन हैं।
रैली की तैयारियों की समीक्षा के बाद एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस ने आयोजन को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि एआईसीसी को राजस्थान से बड़ी उम्मीदें हैं और तैयारियां उन उम्मीदों पर खरी उतर रही हैं।
बैठक में एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, एआईसीसी सचिव चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना, पूनम पासवान, धीरज गुर्जर, दिव्या मदेरणा, रेहाना रियाज चिश्ती सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश