Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में अभिनेता एवं पूर्व भाजपा सांसद स्व. धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने वाले धर्मेंद्र जी ने अपने अद्भुत अभिनय, सरल स्वभाव और जनसेवा की भावना से करोड़ों दिलों में अमिट छाप छोड़ी। संसद के सदस्य के रूप में भी उन्होंने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और देशहित के प्रति गहरी निष्ठा को सदैव प्राथमिकता दी। उनका जाना फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
उल्लेखनीय है कि अभिनेता धर्मेंद्र का बीते 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हुआ था। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे और मुंबई में अपने घर पर अंतिम सांस ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव