Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



सूरत, 30 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आईं सर) कार्यक्रम के तहत आज केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और नवसारी लोकसभा के सांसद सी.आर. पाटील ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली मजूरा, उधना, चोर्यासी और लिंबायत विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, एस.डी. जैन स्कूल, केरल कला समिति स्कूल सहित कई अन्य बूथों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण और सुधार कार्यों का निरीक्षण किया।
गुजरात के उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी मजूरा विधानसभा स्थित सेंट ज़ेवियर्स स्कूल मतदान बूथ पर पहुंचकर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत चल रही कार्यवाही की समीक्षा की और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
सूरत लोकसभा के सांसद मुकेश दलाल ने भी अपने मतक्षेत्र में आने वाले विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लिया।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता परेश पटेल ने भी शहर के अलग-अलग मतदान केंद्रों का दौरा किया। उनके साथ- साथ सभी विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान बूथों की समीक्षा की।
सभी जन प्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि SIR कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची सुधार और पुनरीक्षण का कार्य पूरी मजबूती और पारदर्शिता के साथ जारी रहे, ताकि कोई भी वास्तविक और पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा की गई मेहनत की सराहना की तथा सूरत के नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दें। यदि किसी मतदाता ने अब तक अपना फॉर्म जमा नहीं कराया है, तो वे आवश्यक प्रमाण और दस्तावेजों के साथ जल्द से जल्द फॉर्म जमा कर दें, ताकि मतदाता सूची को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।
मतदाता सुधार कार्यक्रम के तहत चल रहे इस अभियान को सूरत के नागरिकों से सकारात्मक और उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे यह अभियान और अधिक प्रभावी बन रहा है। इस दौरान विधायक संगीता पाटिल , संदीप देसाई व मनु पटेल उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे