Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज से तीसरे मैच के बाद रिलीज़ कर दिया गया है। इस मैच में भी कुलदीप को खेलने का मौका नहीं मिला।
टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि कुलदीप इंडिया ए टीम से जुड़कर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में हिस्सा ले सकें। यह मुकाबला 6 नवंबर से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (X) अकाउंट पर साझा की।
कुलदीप को लाल गेंद से अभ्यास दिलाने का मुख्य उद्देश्य उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार करना है।
अपडेटेड भारत टी20 टीम (चौथे और पांचवें टी 20 के लिए):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
अपडेटेड इंडिया ए टीम (दूसरा चार दिवसीय मैच):
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे