Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

7 पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ कुल 215 रन बनाए, 22 विकेट हासिल किए
मुरादाबाद, 3 नवम्बर (हि.स.)। डॉ भीमराव पुलिस अकादमी मुरादाबाद में डिप्टी एसपी का प्रशिक्षण ले रही हैं आगरा निवासी दीप्ति शर्मा ने महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच भारतीय टीम की ओर से 58 गेंद में 58 रन की पारी खेल कर और 5 विकेट लेकर पीतलनगरी का नाम दुनिया भर में और ज्यादा चमका दिया। दीप्ति शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं जिनमें 7 पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ कुल 215 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा। नौ मैचों में उन्होंने 22 विकेट हासिल किए जिनमें एक मैच में चार विकेट भी शामिल हैं। भारतीय टीम को खिताबी दहलीज तक पहुंचाने में दीप्ती ने भी अहम योगदान दिया है। वहीं मुरादाबाद रेल मंडल में कार्यरत देहरादून निवासी स्नेहा राना भी इस महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा है।
महिला क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम में पीतलनगरी मुरादाबाद से जुड़ी दो धुरंधर खिलाड़ी दीप्ती शर्मा और स्नेह राणा शामिल है। भारत ने 2025 के महिला क्रिकेट विश्वकप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 298/7 रन बनाकर इतिहास रच दिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 58 रन और शेफाली ने 87 रन की पारी खेली। वहीं दीप्ति ने फाइनल मैच में पांच महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल