खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मप्र के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, दो गोल्ड समेत जीते 4 पदक
- आर्चरी में दीपांशु नंदा–क्रतिका ने गोल्ड, ट्रैप मिक्स्ड शूटिंग में नीरू को गोल्ड और मनीषा कीर को ब्रॉन्ज तथा जूडो में आयुष दत्त ने जीता ब्रॉन्ज भोपाल, 27 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के कोटा और उद्यपुर में 24 से 29 नवंबर तक आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स


- आर्चरी में दीपांशु नंदा–क्रतिका ने गोल्ड, ट्रैप मिक्स्ड शूटिंग में नीरू को गोल्ड और मनीषा कीर को ब्रॉन्ज तथा जूडो में आयुष दत्त ने जीता ब्रॉन्ज

भोपाल, 27 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के कोटा और उद्यपुर में 24 से 29 नवंबर तक आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में गुरुवार को मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण इवेंट्स में चार पदक अपने नाम किए। इनमें दो गोल्ड और दो पदक शामिल है।

आर्चरी: दीपांशु नंदा और क्रतिका ने रिकर्व मिक्स्ड टीम में जीता गोल्डजनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने बताया कि एमपी आर्चरी अकादमी के दीपांशु नंदा और क्रतिका ने गुरुवार को प्रतियोगिता में रिकर्व मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों ने पूरे मुकाबले में बेहतरीन तालमेल, स्थिरता और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी जीत ने आर्चरी में मध्य प्रदेश की मजबूत मौजूदगी को और पुख्ता किया।

ट्रैप मिक्स्ड शूटिंग: नीरू का गोल्ड, मनीषा कीर का ब्रॉन्जवहीं, शूटिंग के ट्रैप मिक्स्ड इवेंट में एमपी अकादमी की शूटर नीरू ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता, जबकि देश की प्रमुख ट्रैप शूटरों में शामिल मनीषा कीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। दोनों ने आज के प्रतिस्पर्धी फाइनल में बेहतरीन भरोसा और सटीकता दिखाई।

जूडो: आयुष दत्त ने 90 किग्रा में जीता ब्रॉन्जइसी तरह जूडो में भी मध्य प्रदेश ने आज पदक तालिका में नया इजाफा किया। आयुष दत्त ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता और राज्य को जूडो में एक मजबूत पहचान दिलाई।

खेल मंत्री ने दी बधाईप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के मेडल राज्य के उभरते हुए खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करेंगे। आर्चरी और शूटिंग में लगातार मिल रही सफलता राज्य की खेल अकादमियों में उपलब्ध आधुनिक प्रशिक्षण, वैज्ञानिक तकनीकों और अनुभवी कोचों की मेहनत का परिणाम है। खिलाड़ियों को मिल रहे तकनीकी अभ्यास, मानसिक तैयारी और प्रतियोगी माहौल ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया है।

मध्य प्रदेश का बढ़ता दबदबाखेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में आज के मेडल्स ने स्पष्ट कर दिया है कि मध्य प्रदेश के खिलाड़ी हर दिन नए कीर्तिमान बना रहे हैं। आर्चरी और शूटिंग में मिली आज की उपलब्धियाँ आने वाले दिनों में और भी बड़े पदकों की उम्मीद बढ़ाती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर