Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन को बचाने के लिए देश के सभी संत महापुरूषों को एक मंच पर आना होगा।
भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित संतों की बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म हमारी आत्मा मे बसा है। संत समाज हर चुनौती से सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए तत्पर हैं। लेकिन इसके लिए सभी को एक एकजुट होकर और एक मंच पर आकर आवाज उठानी होगी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। सनातन धर्म के खिलाफ की जा रही साजिशों का संत समाज मूंहतोड़ जवाब देगा। महामंडलेश्वर श्रीमहंत दलीप दास महाराज ने कहा कि जन-जन के आराध्यक्ष भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलकर सनातन धर्म की रक्षा की जाएगी।
बैठक का संचालन शिवम महंत ने किया। बैठक में श्रीमहंत मुरली दास, शिवम महंत, स्वामी रामानंद, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, महंत बिहारी शरण, महंत जयराम दास, महंत मनोजानंद सहित कई संत महंत शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला