वायुसेना ने परमवीर चक्र विजेता को मैराथन से दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़ बीआरडी में आयाेजित मैराथन में भाग लेते धावक


-93वीं वर्षगांठ पर चंडीगढ़ में हुआ आयोजन

चंडीगढ़, 2 नवंबर (हि.स.)। भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर के वायुसेना स्टेशनों की तर्ज पर रविवार को चंडीगढ़ स्थित बेस रिपेयर डिपो में भी सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन (हाफ मैराथन) का पहला संस्करण आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य वर्षगांठ मनाना और फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों परमवीर चक्र को श्रद्धांजलि देना था।

सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन (एसआईएम-25), 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपने अद्वितीय साहस के लिए भारत के सर्वोच्च युद्ध वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि है। यह मैराथन भारतीय वायु सेना के पराक्रम, अनुशासन और उत्साह का जश्न मनाती है और साथ ही पूरे देश में फिटनेस और एकता को बढ़ावा देती है।

बीआरडी चंडीगढ़ के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कमोडोर निपुण गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि फाइटर ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों, परमवीर चक्र द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला और तत्पश्चात दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वायु सेना कर्मियों, उनके परिवारों और चंडीगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों के सभी आयु वर्ग के नागरिकों सहित लगभग 550 प्रतिभागियों ने 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को फिर से जीवंत करने के दिन के रूप में चिह्नित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा