गुरुग्राम: सिलेंडर में गैस भरते समय दुकान व मकान में लगी आग
गुरुग्राम: सिलेंडर में गैस भरते समय दुकान व मकान में लगी आग


गुरुग्राम, 2 नवंबर (हि.स.)। यहां लक्ष्मण विहार कॉलोनी में गैस भरते समय एक दुकान व मकान में आग लग गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण विहार कॉलोनी स्थित शिव मंदिर वाली गली की एक दुकान में रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे गैस सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी।

इस दौरान दुकान में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पता आग तेजी से फैल गई। आग दुकान के ऊपर बने मकान में भी फैल गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से कोई हताहत नहीं हुआ। मकान और दुकान में रखा सारा सामान जल गया।

भीम नगर दमकल स्टेशन के फायर अधिकारी ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे दुकान और मकान में आग लगने की सूचना उन्हें मिली थी। मौके पर जाने के बाद 15 मिनट में ही दमकल कर्मियों ने आग बुझा दी थी। सूचना है कि जिस दुकान में आग लगी, वहां अवैध रूप से बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर