Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवी मुंबई, 02 नवंबर (हि.स.)। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में बारिश के खलल के बाद आखिरकार टॉस हो गया। खिताबी मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।
टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मौसम और कंडीशंस को देखते हुए हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। यह एक जरूरी मैच है। उम्मीद है कि हम खुलकर बल्लेबाजी करेंगे और बोर्ड पर एक बड़ा टोटल बनाएंगे।
खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका टीम - लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिजन काप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लो ट्रॉयन, नादिन डि क्लार्क, आयाबोंगा खाका, एन म्लाबा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह