दलित परिवार ने भूमि कब्जे को लेकर डीसी–एसपी से लगाई गुहार
Photo


फोटो


बोकारो, 2 नवंबर (हि.स.)। चंदनकियारी प्रखंड के गुंडरी गांव निवासी दलित परिवार के शुकलाल बाउरी ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि कुछ दबंग भू-माफिया उनके पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कर भवन निर्माण करा रहे हैं।

शुकलाल बाउरी ने अपने पत्र में बताया कि उनके पिता स्व. गुरुपद बाउरी को राज्य सरकार की ओर से भूमिहीन हरिजन के रूप में मौजा करूम्बा, खाता संख्या 290, प्लॉट संख्या 25, रकवा 89 डिसमिल जमीन भूदान के तहत दी गई थी। उक्त जमीन उनके पिता के नाम पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों रिकॉर्ड में दर्ज है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चन्द्रपुरा क्षेत्र के दो भू-माफिया उनके प्लॉट पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। जब उन्होंने और उनके परिजनों ने निर्माण कार्य का विरोध किया, तो आरोपितों ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से भगा दिया।

शुकलाल बाउरी ने आशंका जताई है कि वे अपनी जमीन की रक्षा के लिए स्थल पर जाएंगे, तो उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने डीसी और एसपी से मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर अवैध कब्जे को रुकवाने और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार