प्रधानमंत्री मोदी 7 नवंबर को आएंगे वाराणसी, भाजपा ने शुरू की ग्रैंड वेलकम की तैयारी
फोटो प्रतीक


— प्रधानमंत्री 8 नवंबर काे बनारस से खजुराहाे की वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंग झंडी

— गेस्ट हाउस में 7 की शाम काे वरिष्ठ नेताओं व प्रमुख लोगों के साथ करेंगे बैठक

वाराणसी, 2 नवंबर (हि.स.)। बाबा विश्वनाथ की नगरी से सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 7 नवंबर को काशी आएंगे। प्रधानमंत्री 8 को यहां से खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत सहित तीन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

रविवार शाम को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सायंकाल बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहाँ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी यहां से सड़क मार्ग से सीधे बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। गेस्टहाउस में प्रधानमंत्री पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं जिले के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करेंगे।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष पटेल ने बताया कि 8 नवंबर को पूर्वांह प्रधानमंत्री मोदी बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुवाडीह) पर वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा फिरोजपुर से दिल्ली और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली दो वंदे भात ट्रेनों का भी प्रधानमंत्री वर्चुअली शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात वे एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार रवाना हो जाए़गे। पटेल ने बताया कि भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के ग्रैंड वेलकम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे और बनारस रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी सुरक्षा संबंधी तैयारियों में जुट गया है। आज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीआईजी शिवहरि मीणा, डीआरएम आशीष जैन, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अफसरों ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्म नंबर आठ से लेकर एक तक का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद अफसरों ने बरेका गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी