Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, प्रखर वक्ता, सबसे लोकप्रिय प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज एक बार फिर दो बड़ी रैली करने जा रहे हैं। एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी बिहार के दो जिलों में दो बड़ी चुनावी रैली करेंगे। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के बिहार दौरे का कार्यक्रम अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर पौने दो बजे सहरसा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो कटियार जाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर साढ़े तीन बजे हथिया दियार गांव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा करेंगे। भाजपा नेता मोदी बिहार की रैलियों में लगातार महागठबंधन के दो प्रमुख दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बखिया उधेड़ रहे हैं।
उन्होंने बिहार की एक जनसभा में गत दिवस कहा कि यहां एक जंगलराज के युवराज हैं। उन्हें लगता है कि कांग्रेस के युवराज की पैदल यात्रा ने उन्हें ही पैदल कर दिया है। सोचिए, जंगलराज के युवराज को पैदल तो किया ही, मुख्यमंत्री पद के नाम पर कांग्रेस ने हामी तक नहीं भरी। इसके बाद राजद ने भी कांग्रेस को सबक सिखाने की ठानी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ ही अपना उम्मीदवार उतार दिया। आजकल ये दोनों दल एक-दूसरे के बाल नोचने में लगे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता का अंकगणित भी अच्छा है और सामान्य ज्ञान में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। ये चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार की जनता को चरा जाएंगे, जबकि इनकी रग-रग की सच्चाई बिहार की जनता जानती है। तुष्टिकरण की जिद में राजद-कांग्रेस बिहार की पहचान खत्म करने में जुटी है। यह लोग बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद