Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। गोकलपुरी इलाके में रविवार शाम ब्रजपुरी पुलिया के पास चाकू से गोदकर एक ऑटोचालक की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है। उधर, क्राइम व एफएसएल की टीमों ने भी मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं। शुरुआती जांच में मामूली कहासुनी के दौरान हत्या की बात सामने आ रही है। इलाके में एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि गोकलपुरी इलाके में ब्रजपुरी पुलिया के पास रविवार शाम करीब 3:55 बजे एक व्यक्ति द्वारा ऑटोचालक को चाकू मारने की सूचना मिली। ऑटोचालक की पहचान 47 वर्षीय देव शर्मा निवासी भागीरथी विहार के रूप में हुई है। इसके परिवार में पत्नी, बेटा व अन्य सदस्य हैं।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को पता चला कि उसके दोस्तों द्वारा पहले ही जीटीबी अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। उधर, अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके से फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले को दर्ज करने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी