बोकारो से गुमशुदा युवती दिल्ली से बरामद
Photo


बोकारो, 02 नवंबर (हि.स.)। बोकारो पुलिस ने बी एस सिटी थाना क्षेत्र के एल एच से गुमशुदा 16 वर्षीय युवती को दिल्ली के पालमपुर से बरामद कर परिजनों को सकुशल सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को नाबालिग के चाचा ने बीएस सिटी थाना में एक लिखित आवेदन दिये थे कि 14 अगस्त को इनकी भतीजी जिनका उम्र 16 वर्ष है। विस्थापित कॉलेज बालीडीह जाने को कहकर घर से निकली जो अबतक घर वापस नहीं लौटी है। उन्हें अंदेशा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनकी भतीजी को अगवा कर लिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने गुमशुदा युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन एवं बीएस सिटी थाना प्रभारी को टीम बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया । निर्देशानुसार छापेमारी टीम ने मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बालिका को नई दिल्ली, पालमपुर से बरामद किया गया तथा उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया।

छापेमारी टीम में शशिकांत कुमार, पवन गोस्वामी सहित सशस्त्र जवान शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार