इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 6 दिसंबर से चंडीगढ़ में
बैठक लेते डॉक्टर जितेंद्र सिंह


नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल इस बार इस बार 6 दिसंबर से चंडीगढ़ में आयोजित होगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज चंडीगढ़ में 6 से 9 दिसंबर तक होने वाले इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईसीएसएफ 2025) की चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक हाई-लेवल रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की। सिंह ने कहा कि इस साल का आईसीएसएफ एक दमदार नेशनल कहानी पेश करेगा, जिसमें दिखाया जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साइंस, रिसर्च और इनोवेशन के प्रति भारत का नज़रिया कैसे पूरी तरह से बदल गया है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “आज साइंस पॉलिसी को लीड करता है। वे दिन गए जब साइंस पॉलिसी का इंतज़ार करता था। आज पॉलिसी साइंस और टेक्नोलॉजी से तय होती हैं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा